उदयपुर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में डायनेेमिक योगा स्टूडियो की ओर से 14 अक्टूबर को फेस योगा एवं महामृत्युंजय मंत्र पर विश्व रिकाॅर्ड बनाया जाएगा।
योग गुरू डाॅ. गुनीत मोंगा ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि फील्ड क्लब मैदान पर योगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब तीन हजार लोगों द्वारा 108 बार महामृत्युंजय मंत्र, फेस योगा एवं 21 लोगों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर योगा को लेकर विश्व रिकाॅर्ड बनाया जायेगा। इस दौरान विश्व रिकाॅर्ड की टीम एवं जूरी मौजूद रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक रूप से चेहरे को तरोताजा बनायें रखने के लिये फेस योगा का सहारा लिया जाता है और उसी को लेकर शहर में पहली बार वृह्द स्तर पर इतनी बड़ी संख्या में लोग एक ही स्थान पर एकत्रित होकर फेस योगा करेंगे।
डा मोंगा ने बताया कि समारोह में बतौर अतिथि सांसद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित