उदयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को आयोजित योगा उत्सव में करीब 2370 लोगों द्वारा 108 बार महामृत्युंजय मंत्र, फेस योगा एवं 21 लोगों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर किये गयेे योगा को लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।

डायनेमिक योगा स्टूडियों की ओर से इस कार्यक्रम का फील्ड क्लब मैदान पर आयोजन किया गया। समारेाह के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन एवं संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी थी।

योगा उत्सव की संयोजक योग गुरू डॉ. गुनीत मोंगा ने बताया कि इस योगा उत्सव की निर्णायक टीवी कलाकार एवं कोरियोग्राफर अमनप्रीत कौर थी। अमनप्रीत कौर ने उदयपुर के इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की घोषणा करते हुए डायनामिक योग स्टूडियो और शिवोहम सोल एवं जेसमीत कौर टीम को रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र प्रदान किये।

उन्होंने बताया कि राजस्थान से यह पहला मौका है जबकि दो समूह के लिये एक साथ विश्व रिकॉर्ड के लिये आवेदन किया गया है।

डॉ.मोंगा ने बताया कि देश में पहली बार महामृत्युंजय मंत्र पर इतनी बडी संख्या में लोगों द्वारा 108 बार किये गये उच्चारण ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इसके अलावा एक साथ 2200 लोगों द्वारा किया गया फेस योगा ने भी विश्व रिकॉर्ड बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित