उदयपुर , नवम्बर 20 -- राजस्थान के उदयपुर में 25 नवम्बर से शुरू होने वाली पांचवें खेलो इंडिया विश्वविद्यालयीन खेलों के तहत प्रस्तावित जूडो, बीच वॉलीबाल और कायाकिंग-कैनाईंग प्रतियोगिताओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता निर्देशन में प्रशासन, खेल विभाग तथा विशेषज्ञों की टीमें सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटी हुई हैं।

जिला खेल अधिकारी और सहायक प्रभारी डॉ महेश पालीवाल ने गुरुवार को बताया कि खेलो इंडिया के तहत उदयपुर में 25 से 28 नवम्बर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में जूडो प्रतियोगिता होगी। वहीं बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवम्बर से एक दिसम्बर तक महाकालेश्वर मंदिर परिसर में होगा। कायाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता दो से चार दिसम्बर तक फतहसागर पाल पर होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से जूडो के लिए नियुक्त प्रभारी हिमांशु राजावत, बीच वॉलीबाल प्रभारी अजित जैन, अशोक चौधरी और कायाकिंग प्रभारी शकील हुसैन के नेतृत्व में गुरूवार को जेटी, बचाव नौका आदि की व्यवस्था कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित