पटना , नवंबर 23 -- बिहार पुलिस की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने रविवार को औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आज़ाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर 1.58 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति बरामद की।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि एसवीयू ने मिली जानकारी और विजिलेंस थाना में दर्ज मामले के आधार पर औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में श्री आज़ाद के ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में निगरानी की विशेष अदालत ने श्री आजाद के ठिकानो पर छापेमारी के लिए सर्च वारंट भी जारी किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित