गोरखपुर , दिसम्बर 01 -- पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में चल रहे 69वें अखिल भारतीय रेलवे पुरूष वॉलीबाल चैम्पियनशिप-2025 के छठवें दिन सोमवार को सेमीफाइनल मैच उत्तर रेलवे एवं दक्षिण पश्चिम रेेलवे को एकतरफा मुकाबले में 25-21,25-23 तथा 25-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल का दूसरा मैच देर शाम तक पूर्व रेेलवे एवं पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के बीच खेला जा रहा था। चैम्पियनशिप का फाइनल मैच दो दिसम्बर को अपराह्न 03.00 बजे उत्तर रेलवे एव दूसरे फाइनल के विजेता टीमों के साथ खेला जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित