लखनऊ , नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को पूरे प्रदेश में गर्व और सम्मान के साथ झंडा दिवस मनाया।
लखनऊ में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर पुलिस फ्लैग लगाकर सम्मानित किया। डीजीपी ने मुख्यमंत्री को मोमेंटो भी भेंट किया। मुख्यमंत्री की तरफ से यूपी पुलिस के इस अवसर की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई हैं।
झंडा दिवस का यह आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास और गौरव को याद करने का महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है। 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को उसके सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य और पेशेवर दक्षता के लिए आधिकारिक पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। इसी ऐतिहासिक दिवस की वर्षगांठ पर हर वर्ष पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है।
पुलिस झंडा दिवस दो प्रमुख कारणों से विशेष महत्व रखता है पहला, उन पुलिसकर्मियों के समर्पण और बलिदान को याद करना जिन्होंने कर्तव्य पालन में अपने प्राणों की आहुति दी है और दूसरा राज्य पुलिस बल को दिए गए सम्मानित ध्वज की परंपरा और उसकी गौरवशाली विरासत का उत्सव मनाना।
इस दौरान राज्यभर में आयोजित कार्यक्रमों में पुलिस लाइन, थानों और मुख्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिस इतिहास, अनुशासन और सेवा की भावना पर आधारित संदेश पढ़े गए। झंडा दिवस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुशासन, सेवा भावना और समर्पण के प्रति सम्मान को एक बार फिर मजबूती से स्थापित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित