अलवर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए छह इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी व्यापारी अशोक कुमार और उनके साथी विकास मिस्त्री की हत्या से जुड़ा है। बदमाशों पर कुल एक लाख 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर जनरेटर बेचने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर व्यापारी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया। आराेपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने अशोक कुमार और विकास मिस्त्री को पहले जयपुर और फिर 20 सितंबर को नारनौल (हरियाणा) बुलाया। नारनौल से, दो आरोपी उन्हें बोलेरो गाड़ी में लेकर आए और रास्ते में अन्य साथी भी मिल गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित