भरतपुर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में भरतपुर के अटलबंद थाना क्षेत्र में रविवार को उत्तर प्रदेश के एक एथलीट की ह्रदयाघात से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर में अभ्यास के लिये आये रिंकू (18) को सुबह उठने पर बेचैनी महसूस होने पर उसका साथी उसे अस्पताल लेकर गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सक डा0 राघवेंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ह्रदयाघात का लग रहा है।
दस दिन पहले ही स्टेट चैम्पियनशिप में 100 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान हासिल करने वाला रिंकू दिसंबर 2024 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय खेलों में भी हिस्सा ले चुका था। उसके परिजनों ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद गांव के लोगों के सहयोग से उसका भरतपुर में रहकर अभ्यास करने का इंतजाम किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित