प्योंगयांग , अक्टूबर 11 -- उत्तर कोरिया ने वर्कर्स पार्टी ऑफ़ कोरिया (डब्ल्यूपीके) की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्योंगयांग में आयोजित सैन्य परेड के दौरान अपनी नवीनतम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम), ह्वासोंगफो-20 का प्रदर्शन किया है।
सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया की सैन्य प्रगति का प्रदर्शन करना था जिसमें चोनमा-20 मुख्य युद्धक टैंक, 155 मिमी स्व-चालित हॉवित्जर और 600 मिमी मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) शामिल थे। परेड में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन, मित्र देशों की पार्टियों और सरकारों के प्रमुख, विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक और राजनयिक शामिल हुए।
रिपोर्ट के अनुसार ह्वासोंगफो-20 आईसीबीएम उत्तर कोरिया की सबसे शक्तिशाली परमाणु सामरिक हथियार प्रणाली बन गई। ये नवीनतम हथियार पार्टी की "दूरदर्शिता, दृढ़ निश्चय, दृढ़ विश्वास और असीम समर्पण" को दर्शाते हैं, जिसने हथियार उद्योग की नींव रखी और उत्तर कोरिया और उसके लोगों की गरिमा तथा शांति की रक्षा के लिए रक्षा उद्योग के क्षेत्र में "युगांतरकारी चमत्कार" किए।
एजेंसी के अनुसार परेड का समापन आतिशबाजी के साथ हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित