देहरादून, दिसंबर 29 -- उत्तराखंड सरकार ने त्रिपुरा के दिवंगत छात्रा एंजेल चकमा के परिजनों को चार लाख 12 हजार पांच सौ रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करायी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दिवंगत छात्र एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी। श्री चकमा को उत्तराखंड सरकार की तरफ से पहली किश्त के रूप में चार लाख 12 हजार पांच सौ रुपये की आर्थिक सहायता जारी कर दी गयी है। यह राशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 और नागरिक अधिकार सरंक्षण अधिनियम के तहत स्वीकृत की गयी।

सरकार ने पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने के लिए यह मामला देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून को भेजा गया था। आर्थिक सहायता स्वीकृत होने के बाद पहली किश्त का चैक एंजेल चकमा क पिता को भेज दिया गया है।

श्री धामी ने सोमवार सुबह फोन से बात कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा कि इस घटना से वे व्यक्तिगत तौर पर दुखी हैं। इस स्थिति में परिवार के दुख को भली भांति समझ सकते हैं।

गौरतलब है कि त्रिपुरा से एमबीए की बढ़ाई करने देहरादून आए 24 वर्षीय एंजेल चकमा पर कैंटीन में नस्लभेदी हमला हुआ। अस्पताल में 17 दिनों तक जिंदगी की लड़ाई लड़ने के बाद उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित