देहरादून , नवम्बर 05, -- उत्तराखंड राज्य गठन के पच्चीस वर्ष होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती वर्ष महोत्सव पर आहूत विधानसभा (विस) का विशेष सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से शुरू हुआ यह सत्र ऐतिहासिक रहा। इससे पहले वर्ष 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने विस के विशेष सत्र को संबोधित किया था।

आज समाप्त हुए इस दूसरे विशेष सत्र के दौरान जहां सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को उठाने के साथ, सरकार की उपलब्धि गिनाई, वहीं विपक्षी कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय सदस्यों ने अपने दलों की तारीफ के साथ नाकामियों पर चर्चा की। यह सत्र कुल बीस घंटे, अठ्ठाईस मिनट (20.28) मिनट संचालित हुआ, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

विस अध्यक्ष ऋतु भूषण ने सत्र समाप्ति के बाद बताया कि सोमवार से शुरू हुए सत्र की कार्यवाही बुधवार शाम तक कुल 20 घंटे 23 मिनट तक चली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित