देहरादून , नवंबर 26 -- उत्तराखंड के सभी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थानों में बुधवार को 'संविधान दिवस' धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के 20 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ वन्दे मातरम् का गायन किया।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्र गीत वंदे मातरम् स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सभी भारतीयों को एक सूत्र में पिरोने वाला प्रेरक गीत रहा है। संविधान दिवस पर उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों में इस गीत के सामूहिक गायन से हमारे युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता, कर्तव्यबोध और संवैधानिक आदर्शों के प्रति नई चेतना का संचार हुआ।

राष्ट्रगीत सामुहिक गायन कार्यक्रम के राज्य संयोजक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में सवेरे साढ़े नौ बजे एक साथ लगभग बीस लाख छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने वन्दे मातरम' का सामुहिक गायन किया है।

शिक्षा विभाग के अंतर्गत देहरादून जिले में 375658 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने राष्ट्र गीत गाया। इसी तरह पौड़ी में 97751, टिहरी 99442, हरिद्वार 413015, चमोली 65454, उत्तरकाशी 60299, रूद्रप्रयाग 41134, नैनीताल 194979, अल्मोड़ा 84883, पिथौरागढ़ 76053, ऊधमसिंह नगर 361411, चम्पावत 44858 और बागेश्वर में 41542 छात्र-छात्राओं ने वन्दे मातरम् का सामुहिक गायन किया।

इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित शिक्षण संस्थानों में 19790, तकनीकी शिक्षा में 50, संस्कृत शिक्षा में 4644 तथा उच्च शिक्षा में 31689 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, प्रशिक्षकों, कर्मियों, आमजनों ने एक ही समय पर राष्ट्रगीत गाया, जो कि एक ऐतिहासिक क्षण रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित