नैनीताल/हरिद्वार/अल्मोड़ा/नयी टिहरी , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड में 'नशा मुक्त देवभूमि अभियान' के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने विभिन्न् स्थानों से 1.18 करोड़ के स्मैक, गांजा और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किये तथा चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

नैनीताल से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की मादक द्रव्य निरोधक बल (एएनटीएफ) और उधम सिंह नगर जिले की नानकमत्ता पुलिस ने रविवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 45 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर की एएनटीएफ की कुमाऊं इकाई और नानकमत्ता पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 151.17 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

आरोपी की पहचान बलदेव सिंह निवासी गुलाब सिंह का मजरा, कैलाखेड़ा, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने बरामद स्मैक नानकमत्ता निवासी प्रिंस सिंह से हेरोइन प्राप्त की थी। आरोपी की मां सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना के खिलाफ पहले से ही नानकमत्ता पुलिस स्टेशन में स्मैक तस्करी का मामला दर्ज है।

नयी टिहरी की रिपोर्ट के अनुसार मुनिकारेती पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 201 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान योगेश कुमार मित्तल उर्फ योगेश कुमार गुप्ता पुत्र सुदेश कुमार निवासी लक्ष्मी विहार, थाना सिविल लाइन, रुड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह स्मैक शहजाद अली निवासी लंढौरा, हरिद्वार से लेकर आया था और इसे आगे बेचने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। न्यायालय में पेश किए जाने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

वहीं अल्मोड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने साढ़े तेरह लाख रुपए का गांजा बरामद किया। तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी भुवन जोशी और भिकियासैंण चौकी प्रभारी अवनीश कुमार की अगुवाई में भतरौजखान पुलिस की ओर से रामनगर रोड पर पीलीकोटि के पास वाहनों की तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी ली गई। उसमें से 54.37 किलोग्राम गांजा बरामद की गयी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बरामद गांजा की कीमत 13.50 लाख रुपए आंकी गई है।

इस बीच हरिद्धार जिले में 'मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025' अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित