हरिद्वार , जनवरी 11 -- उत्तराखंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के क्रम में जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान लगातार जारी है।

इसी क्रम में रविवार को घने कोहरे व धुंध के बावजूद रानीपुर पुलिस ने विष्णुलोक कॉलोनी एवं सलेमपुर महदूद क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया।

अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, ठेली-फड़ वालों, कबाड़ियों तथा होटल/ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन किया गया। पुलिस टीमों ने मौके पर कुल 35 किरायेदारों का सत्यापन कराया।

सत्यापन न कराए जाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिनियम के अंतर्गत छह मकान मालिकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। इनमें से एक मकान मालिक का 5,000 रुपये का नगद चालान किया गया, जबकि पांच मकान मालिकों के विरुद्ध 50,000 रुपये के कोर्ट चालान किए गए।

रानीपुर पुलिस ने सभी मकान मालिकों को निर्देशित किया कि वे अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। साथ ही होटल व ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों को भी शीघ्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित