रूद्रपुर, सितम्बर 30 -- उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पहली केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता मंगलवार को प्रारंभ हुयी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित इस चैंपियनशिप के शुभारंभ के मौके पर खेल मंत्री आर्या ने कहा कि सीबीएससी ने अपनी खेल गतिविधियों में तलवारबाजी को शामिल किया है। पहले सीबीएसई राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप की मेजवानी उधमसिंह नगर को मिली है।
इस मौके पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि हम तलवारबाजी चैम्पियनशिप आयोजन के लिए उत्साहित हैं। यह तलवारबाजी चैम्पियनशिप शानदार, जानदार एवं एतिहासिक होगी। इस सीबीएसई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप आयोजन से देश और प्रदेश के साथ ही स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा सभी खिलाड़ियों के साथ प्रदेश और देश के सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसलिए सभी युवा खेलों में रुचि लेकर लाभ उठायें। श्रीमती आर्या ने कहा कि 2036 में देश में ओलम्पिक खेल आयोजित किये जायेंगे। इन सभी खेलों को ओलम्पिक खेलों में शामिल किया जायेगा। इसलिए सभी खिलाड़ी अभी से लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करते हुए आगे बढ़े ताकि ओलम्पिक में अधिक से अधिक पदक प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकारों द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने सभी युवाओं से पढ़ाई के साथ ही खेलों में रूचि लेते हुए प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा आज खेलों में नाम, दाम, परिणाम सब है, खेल हमें जीवन में अनुशासित, मेहनती बनाते हैं साथ ही लीडरशिप और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करते हैं। उन्होने कहा कि कोई भी प्राइवेट खेल विद्यालय संचालित करना चाहते है तो उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।
राष्ट्रीय तलवारबाजी एसोशिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने सीबीएसई में तलवारबाजी खेल शामिल करने और डीपीएस रूद्रपुर में प्रथम सीबीएसई राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप आयोजित करने के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने कहा इससे क्षेत्र, प्रदेश एवं देश के युवाओं को लाभ मिलेगा, यहीं से तलवारबाजी के राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेंगे। उन्होंने कहा इस चैम्पियनशिप में देश के लगभग 1400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। यह तलवारबाजी खेल मील का पत्थर साबित होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित