टिहरी गढ़वाल , अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई तेज करते हुये 65 वाहनों के चालान काटे गये है और पांच वाहनों को जब्त किया गया है।

सहायक संभागीय अधिकारी सतेंद्र राज ने शनिवार को बताया कि मुनिकीरेती-टिहरी मोटर मार्ग पर सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना पंजीकरण, बिना बीमा, ओवरलोड, तेज रफ्तार, हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न होना और बिना लाइसेंस जैसे विभिन्न नियम उल्लंघनों पर कुल 65 वाहनों के चालान किए गए, जबकि पांच वाहनों को जब्त कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में शैलेंद्र बिष्ट, अनंत राम रावत, अर्जुन सिंह, विपिन सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित