देहरादून , अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड में कांग्रेस ने राज्य निर्माण के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर एक नवंबर से 14 नंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता आगामी एक नवंबर को सबसे पहले देहरादून की कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

उन्होंने बताया कि दो नवंबर को प्रदेश के पार्टी की सभी प्रखंड समिति के अध्यक्ष अपने प्रखंडों में विकास गोष्ठियां आयोजित करके राज्य की राजनीतिक सामाजिक स्थितियों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन नवंबर को जिला कांग्रेस समितियां अपने-अपने जिलों के अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित और जिला स्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित करेंगे। तीन और चार नंबर को होने जा रहे राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस विधानमंडल दल प्रतिभाग करके कांग्रेस की ओर से अपना पक्ष रखेगा।

उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को सभी वरिष्ठ नेता पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं छह नवंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रामपुर तिराहा जाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। श्री धस्माना ने बताया कि सात नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक विचार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह आठ नवंबर को इन 25 सालों में सत्तासीन सरकारों की उपलब्धियों पर प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। नौ नवंबर को राज्य निर्माण की रजत जयंती पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में केक काटकर राज्य स्थापना की खुशियां मनाई जाएगी, शाम को प्रदेश मुख्यालय व सभी जिला महानगरों में आतिशबाजियां चलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित