, Nov. 28 -- देहरादून, 28 नवंबर (यूनीवार्ता) उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ऑक्सिलियरी नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) और मल्टी-पर्पस हेल्थ वर्कर (एमपीडब्ल्यू) के 48 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने राज्य के नौ जिलों में पूर्व से संचालित 15 और नवीन प्रस्तावित आठ स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 23-23 पर सृजित किए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कंसेरू के लिए भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक (आईपीएचएस) मानकों के तहत एएनएम और एमपीडब्ल्यू के एक-एक पद स्वीकृत किए गये हैं।
इन सभी पदों में से 24 पद ठेके के तहत स्वीकृत किए गए हैं, जबकि एएनएम के पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा।
श्री रावत ने बताया कि विभाग के तहत एएनएम और एमपीडब्ल्यू के 24 -24 पद स्वीकृत कर दिए गए हैं। इन पदों पर शीघ्र ही तैनाती की जाएगी। इससे आम जनता को प्राथमिक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। इसके अलावा गर्भवती माताओं, नवजात शिशु और मातृ शिशु स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण में उल्लेखनीय सुधार भी होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए एएनएम के खाली पदों पर लगातार भर्तियां की जा रही है, इन नए सृजित हुए पदों पर भी जल्दी तैनाती की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित