देहरादून , नवंबर 29 -- उत्तराखंड प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने शनिवार को संगठन के सभी सातों मोर्चों की राज्य टीम को अंतिम रूप दे दिया है। भाजपा का कहना है कि जनवरी के मध्य तक जिले और मंडल स्तर पर मोर्चा टीम गठित कर दी जाएगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी मोर्चों की टीमों पर विचार पूर्ण हो गया है, और एक या दो दिन के भीतर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी तक पार्टी जिला और मंडल स्तर पर भी टीमों का गठन हर सूरत में कर लेगी।

उन्होंने विपक्ष की तरफ से कुंभ के नामकरण को लेकर की जा रही बयानबाजी को निरर्थक और बेबुनियाद बताया है। भट्ट ने कहा कि सनातन संस्कृति का यह सबसे बड़ा समागम 6 वर्ष में हो या फिर 12 वर्ष में, इसे कुंभ ही कहा जाता है।

इसलिए नाम की शब्दावली में किसी को भी नहीं पड़ना चाहिए। राज्य की भाजपा सरकार इस बार के हरिद्वार कुंभ की व्यवस्था को 12 वर्ष के कुंभ के आधार पर ही कर रही है। उन्होंने नाम पर आपत्ति जता रहे कांग्रेसी नेताओं को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें अनावश्यक चिंता करने की जरूरत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित