देहरादून , नवंबर 24 -- उत्तराखंड के देहरादून में पिछले 14 दिनों से नियमितीकरण और समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग कर रहे प्रदेश भर के करीब बाईस हजार से अधिक उपनल कर्मचारी हड़ताल पर हैं, अपनी मांगों को लेकर उपनल कर्मियों ने सोमवार से अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने बताया कि कर्मचारियों को सरकार से आज बड़ी उम्मीद थी, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी मंत्री या शासन से जुड़ा कोई अधिकारी उनके बीच नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वायदा उनसे किया था, उसे पूरा नहीं किया गया।

जिसके बाद उत्तराखंड सरकार से क्षुब्ध होकर हरिद्वार जिले से महासंघ के जिला अध्यक्ष योगेंद्र बडोनी ने अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। अगर सरकार इस तरह से उनकी अनदेखी करती रहेगी, तो आने वाले भविष्य में उन्हें उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार करनी पड़ेगी।

आंदोलनरत उपनलकर्मियों का कहना है कि उन्हें धरना देते हुए दो हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों को अनदेखी करती आ रही है, इसके बाद उन्होंने अपने आंदोलन की रणनीति को बदलते हुए सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित