नैनीताल/देहरादून , अक्टूबर 25 -- उत्तराखंड पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और हल्द्वानी पुलिस ने 12 लाख रुपए मूल्य की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जमानत पर छूटने के बाद फिर नशीलें पदार्थों की तस्करी में लग गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत भुल्लर ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कुमाऊं एसटीएफ की मादक द्रव्य निरोधक बल (एएनटीएफ) को चरस तस्करी के संबंध में सूचना मिली। इसके बाद एएनटीएफ के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप की अगुवाई में एक टीम ने हल्द्वानी पुलिस के साथ मिलकर एमबी डिग्री काॅलेज के पास जाल बिछाया। इसी बीच आरोपी तस्कर एएनटीएफ के जाल में फंस गया।

आरोपी नारायण सिंह परगई निवासी ग्राम कुकना तहसील ओखलकांडा थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल हाल निवासी जय दुर्गा कालोनी, दुर्गा सिटी सेंटर, हल्द्वानी के पास से 2.20 किलोग्राम चरस बरामद की गई। बरामद चरस की कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी इससे पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल में बंद था और आजकल जमानत पर बाहर आया था।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरामद चरस को उसने चम्पावत के नौलिया गांव से खरीदा और मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों मे बेचने के लिए लाया था।

यह भी पता चला है कि आरोपी लंबे समय से ड्रग तस्करी में लिप्त था। इससे पहले भी वह कई बार पहाड़ी क्षेत्र से चरस ला चुका है। ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह जमानत पर बाहर आने के बाद भी फिर से नशा तस्करी में लग गया। एसटीएफ को आरोपी से महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। जिस पर अलग से कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने आम लोगों से अपील की कि नशा से दूर रहें और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस थाने या एसटीएफ से 0135-2656202, 9412029536 पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित