पौड़ी गढ़वाल , दिसम्बर 26 -- उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के पाबौ विकासखंड में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग ने एक जन सुविधा/बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया।
शिविर में समाज कल्याण, कृषि, बाल विकास, उद्यान, स्वास्थ्य, खाद्य पूर्ति, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही पात्र लोगों को योजनाओं की जानकारी देने साथ ही योजनाओं का लाभान्वित भी किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर में तीन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें एक कान की मशीन, एक वॉकर और चार छड़ियां शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान 12 लोगों के आधार कार्ड अपडेट किए गए। वहीं बाल विकास विभाग द्वारा 02 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित