नैनीताल , अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड की भीमताल पुलिस ने पेट्रोल पंप में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार को बताया कि 20 अक्टूबर की रात को भीमताल स्थित पेट्रोल पंप में अज्ञात लोगों ने सेंध लगाकर नकदी चुरा ली थी।

इस संबंध में पुलिस ने अगले दिन भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान नैनीताल जिला में भीमताल थाना क्षेत्र के तोक पांडेछार, अलचौना निवासी युगल कुमार (21) के रूप में हुयी है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से 11,300 और एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित