उत्तरकाशी , नवंबर 24 -- उत्तराखंड में उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को नटिन ग्राम के पलारी तोक में घात लगाए भालू ने महिला पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से घायल महिला भरत देवी पत्नी राजेंद्र सिंह को स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
वहीं कल रात ग्राम क्यार्क के कैफरा तोक में भालू ने एक छान की छत तोड़कर भीतर बंधी गाय पर हमला कर उसे मौके पर ही मार डाला, जबकि एक बैल को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया। लगातार हो रहे इन हमलों से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीण खेत-खलिहानों और जंगलों में काम करने से भी डर रहे हैं।
ग्रामीणों ने आज हमलों की सूचना राजस्व विभाग से वन विभाग को प्रेषित की। उधर, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, पिंजरे लगाने और आदमखोर भालू को शीघ्र पकड़ने की मांग की है, ताकि गांवों में भालू भय का वातावरण समाप्त हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित