उत्तरकाशी , दिसम्बर 22 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के कोटि ठकराल गांव में रविवार देर शाम एक दो मंजिला मकान अचानक लगी आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर में सो रही नेपाली मूल की महज तीन माह की अबोध बालिका भी जिन्दा आग की भेंट में चढ़ गई।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र प्रभारी शार्दूल गुसाईं ने सोमवार को बताया कि ग्राम प्रधान कोटि ठकराल और राजस्व उप निरीक्षक चपटाड़ी द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार कल शाम सात बजे लसरी नामे तोक में शैलेन्द्र सिंह चौहान पुत्र गोबर सिंह के दो मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली। इस पर केन्द्र द्वारा तत्काल राजस्व, दमकल तथा पुलिस टीम मय उपकरण सहित घटना स्थल को भेजी गई।
उन्होंने ग्राम प्रधान के हवाले से बताया कि दो मंजिला भवन में नेपाल मूल का परिवार रहता था। जिसमें एक तीन माह की बालिका रिया पुत्री श्री मानू की जलकर मुत्यु हो गयी एवं भवन पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित