नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- राजधानी दिल्ली के द्वारका जिला के उत्तम नगर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा ढह जाने से मलबा में दबकर घर की मालकिन की मौत हो गई जबकि उसकी पांच वर्षीय बेटी घायल हो गई।
हादसे के बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, अपराह्न करीब 3:10 बजे कॉल प्राप्त हुई कि हस्तसाल गांव, प्लॉट नंबर इसी, खासरा नंबर 68/4, उत्तम नगर में एक मकान का हिस्सा गिर गया है और कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। सूचना मिलते ही एसटीओ अमित कुमार और एडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में पांच यूनिट मौके पर भेजी गईं।
बचावकर्मियों ने मौके पर पाया कि 50 गज क्षेत्रफल में फैले दो मंजिला मकान के पीछे का हिस्सा अचानक गिर गया था, जबकि दूसरे तल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस हादसे में पूनम (33) और उनकी पांच वर्षीय बेटी नव्या मलबे में दब गईं थी। दोनों को मलबे से बाहर निकालकर पुलिस की वैन से डीडीयू अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने पूनम को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सभी यूनिटें शाम 6:50 बजे ऑपरेशन समाप्त कर लौट आईं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मकान में निर्माण कार्य के दौरान संरचनात्मक कमजोरी के चलते पिछला हिस्सा गिर गया था।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौके का मुआयना किया गया है। हादसे के समय घर में निर्माण कार्य करवा रहे मालिक नीरज कुमार से भी पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित