उज्जैन , दिसंबर 21 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सिंहस्थ 2028 के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन उज्जैन-देवास फोरलेन रोड का निरीक्षण किया और कार्य की धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त की।
कलेक्टर सिंह ने देवास रोड स्थित ग्राम चंदेसरी के समीप गरोठ हाईवे के ब्रिज के नीचे निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गति को असंतोषजनक बताते हुए निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मार्ग निर्माण के अंतर्गत डब्ल्यूएमएम टॉप का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके बाद प्राइमर डाला जाएगा तथा टैग कोट के पश्चात डीबीएम का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मार्ग निर्माण के विभिन्न चरणों की स्पष्ट कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
कलेक्टर सिंह ने अमूल प्लांट के सामने दोनों ओर की सड़कों को लेवल करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण के दौरान फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही फोरलेन मार्ग के मीडियन में डाले जाने वाले सरिए एवं अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी गौतम अहिरवार, निर्माणकर्ता एजेंसी के अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित