भोपाल , दिसंबर 29 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले श्रद्धालु केवल मेहमान नहीं, बल्कि स्वयं महाकाल के आमंत्रित अतिथि हैं। इसलिए उनके स्वागत और व्यवस्थाओं में संवेदना, आत्मीयता और सेवा भाव होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते तीन-चार दिनों में ही पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं और उज्जैन आज पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बन चुका है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में करीब 129 करोड़ रुपए की लागत से 12 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर सिंहस्थ-2028 को भव्य, दिव्य, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में युवाओं को केंद्र में रखकर तीन महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया गया है। इनमें प्रोजेक्ट स्वाध्याय (कोडिंग फॉर ऑल), UtkarshUjjain.com वेब पोर्टल और कौशल सेतु इंडस्ट्री लीड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शामिल हैं। इन पहलों से युवा जॉब-रेडी, स्टार्टअप-रेडी और फ्यूचर-रेडी बनेंगे।

उन्होंने उज्जैन शहरी क्षेत्र में 124 करोड़ रुपए की लागत से 11 विकास कार्यों के भूमिपूजन की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सड़कों का चौड़ीकरण, कपिला गौशाला का विकास, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नवीन जनपद पंचायत भवन का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पुराने हॉकी स्टेडियम में आधुनिक एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में 2675 करोड़ रुपए की लागत से 33 प्रमुख कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिन पर काम शुरू हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फोरलेन और सिक्सलेन सड़कों, बेहतर क्राउड मैनेजमेंट, मेडिकल टूरिज्म हब, मेडिसिटी, इंडस्ट्रियल पार्क, आईटी पार्क और साइंस सिटी का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चिंतामण गणेश स्टेशन को मुख्य रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और मोहनपुरा में नया रेलवे स्टेशन बनेगा। उज्जैन के समीप एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सीधे उज्जैन पहुंच सकें। इंदौर-उज्जैन के बीच भविष्य में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी चलेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में 140 करोड़ रुपए की लागत से शनि लोक का निर्माण किया जाएगा, जो आस्था और पर्यटन का नया केंद्र बनेगा। उज्जैन को इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन एरिया का हिस्सा बनाया जाएगा, जो दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित