धार , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में उच्च शिक्षा से संबंधित अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में गुरुवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश सिंह ने भवन विकास निगम (लो.नि.वि.) द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 18.26 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। समारोह पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और स्थानीय विधायक नीना वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि धार संस्कृति और सभ्यता का अनूठा केंद्र रहा है। राजा भोज द्वारा स्थापित मूल्यों और विकास की परंपरा को राज्य सरकार आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट पुरस्कार का नाम राजा भोज के नाम पर रखने का उद्देश्य उनकी विरासत को सम्मान देना है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्राथमिकता छात्रों को बेहतर शिक्षा-अनुकूल अधोसंरचना उपलब्ध कराना है। विभाग का ध्येय वाक्य 'लोक निर्माण से लोक कल्याण' इसी सोच का प्रतिबिंब है।

पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए मंत्री ने बताया कि विकास कार्यों के दौरान होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की भरपाई के लिए कई नई व्यवस्थाएँ लागू की गई हैं-सड़क किनारे पेड़ों की शिफ्टिंग, रिचार्ज बोर निर्माण, एक ही स्थल की मिट्टी से कार्य कराने की व्यवस्था, तथा मिट्टी की खुदाई स्थल पर सरोवर निर्माण को एसओआर में शामिल किया गया है। प्रदेश में अब तक 500 से अधिक सरोवर बनाए जा चुके हैं।

मंत्री राकेश सिंह ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि जिज्ञासा, प्रश्न और सार्थक चर्चा से ही अनुसंधान और विकास को गति मिलती है। उन्होंने विश्वास जताया कि बेहतर अधोसंरचना और नई सोच के साथ प्रदेश की विकास यात्रा और तेज होगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में पीडब्ल्यूडी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि धार जिले को पीएम मित्र पार्क जैसी बड़ी सौगात पहले ही मिल चुकी है, जिससे औद्योगिक विकास के नए अवसर खुले हैं।

इस अवसर पर विधायक नीना वर्मा ने मंत्री राकेश सिंह के समक्ष घाटबिल्लोद ब्रिज के पुनर्निर्माण की माँग रखी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेढ़ा, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, महंत नीलेश भारती, चंचल पाटीदार, जयदीप पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित