भदोही, सितंबर 30 -- इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सोमवार को मुकदमें की पैरवी कर ट्रेन से वापस लौट रहे फरियादी व गवाह पर सराय-कंशराय स्टेशन के पास कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया।

जीआरपी जंधई के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू पैसेंजर ट्रेन में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। इलाहाबाद कोर्ट से तारीख देखकर घर लौट रहे हरदुआ निवासी बाबूराम यादव और उनके गवाह भागीरथी गौतम पर कुछ लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित