जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने उच्चत्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई पर हमले की कोशिश को बेहद निंदनीय बताते हुए इसेदेश में बढ़ते नफरत के माहौल का द्योतक करार दिया है।
श्री गहलोत ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि जब सिटिंग मुख्य न्यायाधीश इस तरह के हमले के शिकार हो सकते हैं तो देश के कमजोर वर्गों, दलितों के साथ क्या हो रहा होगा यह कल्पना की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह बात लगातार कह रही है कि संविधान और संवैधानिक संस्थाएं देश में योजनाबद्ध तरीके से कमजोर की जा रही हैं। उच्चत्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर इस शर्मनाक हमले को इसी रूप में देखना चाहिए।
श्री गहलोत ने नफरती विचारधारा के लोग न संविधान का, न कानून का और न ही इनकी पालना करवाने वाले लोगों का सम्मान कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित