जालंधर, सितंबर 30 -- पंजाब में जालंधर के जिला उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने मंगलवार को स्थानीय कर्मचारी राज्य बीमा (ई.एस.आई.) अस्पताल को निर्देश दिया कि ई.एस.आई. योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को प्रथम श्रेणी की स्वास्थ्य देखभाल सेवायें प्रदान करनी सुनिश्चित की जायें।

प्रबंधन के साथ समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए, उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत अधिकतर कर्मचारी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ई.एस.आई. अस्पताल और डिस्पेंसरियों पर निर्भर हैं। उन्होंने ई.एस.आई. अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डाॅ वंदना सागर को निर्देश देते हुए कहा कि उनके संस्थान में सभी आवश्यक मेडिकल सेवायें उपलब्ध होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित