पेरिस , नवंबर 28 -- फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली (ई-4 देश) ने वेस्ट बैंक में बसने वाले इजरायलियों के फिलिस्तीनी नागरिकों पर किये जा रहे हिंसा की कड़ी आलोचना की।
चारों देशों ने इस क्षेत्र में इजरायलियों द्वारा की जा रही हिंसा में 'भारी वृद्धि' पर चिंता जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र को अस्थिर कर रही है और क्षेत्रीय सुरक्षा बहाल करने के प्रयासों को भी कमजोर कर रही है।
चारों देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों का हवाला दिया, जिसमें हाल के हफ्तों में घटनाओं में तेज वृद्धि दिखाई गई है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में 264 हमले दर्ज किए गए, जो 2006 में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी के बाद से किसी भी एक महीने में दर्ज की सबसे अधिक संख्या है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित