अहमदाबाद , दिसंबर 24 -- देवदत्त पड़िक्कल (147) की शतकीय और कप्तान मयंक अग्रवाल (54), अभिनव मनोहर (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कर्नाटक ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप ए मुकाबले में झारखंड को 15 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।

413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने देवदत्त पड़िक्कल की शतकीय पारी के दम पर 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 413 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। कर्नाटक के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल और देवदत्त पड़िक्कल की सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 11.5 ओवरों में 114 रन बना डाले। सौरभ शेखर ने मयंक अग्रवाल को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाये। इसके बाद करुण नायर (29), आर स्मरण (27), कृष्णन श्रीजीत 38 रन बनाकर आउट हुये।

इस दौरान देवदत्त पड़िक्कल टीम के लिए तेजी से रन बनाते रहे। 41वें ओवर की चौथी गेंद पर सौरभ शेखर ने देवदत्त पड़िक्कल को आउटकर झारखंड को मैच में वापसी की उम्मीद को जगाया। देवदत्त पड़िक्कल ने 118 गेंदों में 10 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 147 रन बनाये। अभिनव मनोहर और ध्रुव प्रभाकर ने शानदार प्रदर्शन करते झारखंड के मैच जीतने की उम्मीद को ध्वस्त कर दिया। अभिनव मनोहर ने 32 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 56) और ध्रुव प्रभाकर ने 22 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 40 रन बनाये। झारखंड के लिए सौरभ शेखर और उत्कर्ष सिंह ने दो-दो विकेट लिये। सुशांत मिश्रा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड ने कप्तान इशान किशन (125), विराट सिह (88) और कुमार कुशाग्र (63) की आतिशी पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित