अहमदाबाद , नवंबर 26 -- ईरान और लेबनान की फुटबॉल टीम के बीच बुधवार को खेला गया एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन क्वालिफायर टूर्नामेंट का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। आज का पहला और टूर्नामेंट का 5वां मैच ईरान और लेबनान की टीमों के बीच खेला गया, ईरान की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल खेला. 13वें मिनट में ईरान के 7वें नंबर के खिलाड़ी जफर असदी ने पेनल्टी क्षेत्र के बाहर से गेंद ली और लेबनान के डिफेंडरों मार्क अबी मंसूर और जकारियास ओवासीस को छकाते हुए दोनों खिलाड़ियों के बीच एक खूबसूरत गोल करके उन्हें 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित