नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय ने हाल ही में 'विनज़ो गेम्स ऐप' से जुड़े एक मामले में दिल्ली और गुरुग्राम में चार स्थानों पर तलाश अभियान चलाया हे।

एक अधिकारी ने कहा, "विनज़ो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड अपने ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पैसे वाले खेल सेवाओं को उपलब्ध कराने के व्यवसाय में है। तलाशी के दौरान, विनज़ो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड के पास मौजूद लगभग 505 करोड़ रुपये मूल्य की अपराधिक गतिविधियों से प्राप्त आय को 'फ्रीज' कर दिया गया है।"अधिकारी ने बताया कि बैंकों में जमा धन, बॉन्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट रसीद (एफडीआर) और म्यूचुअल फंड्स के रूप में मौजूद इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 17(1ए) के तहत जब्त किया गया।

ईडी ने विनज़ो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के आधार पर अपनी जाँच शुरू की, जिसमें धोखाधड़ी, खाता अवरुद्ध करने, और पैन कार् डके दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। प्राथमिकियों में यह भी आरोप लगाया गया कि कंपनी द्वारा शिकायतकर्ताओं के केवाईसी विवरण का दुरुपयोग किया गया। इसकी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के कारण ग्राहकों को पर्याप्त वित्तीय नुकसान हुआ।

ईडी की जाँच में पता चला कि विनज़ो अपने प्लेटफ़ॉर्म से भारत से ही ब्राजील, संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी सहित विभिन्न देशों में 'रियल मनी गेम्स' (आरएमजी) का संचालन कर रहा है।

अधिकारी ने कहा, "केंद्र सरकार द्वारा आरएमजी पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी, 43 करोड़ रुपये की राशि खिलाडियों को वापस किए बिना कंपनी के पास अभी भी पड़ी हुई है।"जाँच में आगे पता चला कि विनज़ो प्राइवेट लिमिटेड आपराधिक और अनैतिक प्रथाओं में लिप्त था। ग्राहकों को बिना एल्गोरिदम / सॉफ्टवेयर के खिलाफ खेलने के लिए मजबूर किया गया। खिलाड़ियों से यह छिपाया गया कि वे वास्तविक (किसी अन्य व्यक्ति) से नहीं सॉफ्टवेयर के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।कंपनी ने ग्राहकों को उनके विनज़ो वॉलेट में रखी धनराशि निकालने से भी रोका या सीमित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित