कोलकाता , नवंबर 26 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शेख शाहजहां के एक करीबी व्यक्ति दुरंतो मोल्ला को संदेशखाली में छापामारी अभियान के दौरान एक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी के साथ कथित मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना 2024 में दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव के सरबेरिया में हुई, जब प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम कोरोना काल के एक राशन वितरण घोटाले की जांच कर रही थी। इस मामले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी।

जब टीम ने जांच के संबंध में शाहजहां के आवास में प्रवेश की कोशिश की तो मोल्ला ने अपने समर्थकों के साथ कथित रूप से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में ईडी अधिकारियों के अलावा कई सीआरपीएफ़ जवानों को भी चोट आयी थी। इस वजह से जवानों को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित