प्रयागराज , जनवरी 28 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम क्षेत्र के मटियारा गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे पर मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईंट बनाने वाली मिक्सर मशीन की चपेट में आने से 16 वर्षीय नाबालिग मजदूर विवेक सरोज की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक विवेक सरोज मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अस्थवा गोविंद नगर बगढ़ का निवासी था। वह अपने पिता बबलू सरोज, मां विमला देवी और भाई विष्णु के साथ परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ईंट भट्ठे पर कच्ची ईंट पथाई का कार्य करता था।

मंगलवार देर शाम कच्ची ईंट पथाई में उपयोग होने वाली मिट्टी गिराने वाली 'पक्नेल' मशीन के चालू होने के दौरान विवेक उसकी चपेट में आ गया। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई मृतक के भाई विष्णु ने बताया कि मशीन में फंसने के बाद ट्रैक्टर चालक मशीन को चालू अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ईंट भट्ठे पर अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया, और मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ईंट भट्ठों पर सुरक्षा संसाधनों और निगरानी के अभाव में मजदूरों की जिंदगी अक्सर खतरे में रहती है, बावजूद इसके भट्ठा संचालक सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह, थाना प्रभारी नवाबगंज राघवेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी श्रृंगवेरपुर धाम अनुराग शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित