श्रीगंगानगर , दिसंबर 01 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।

पुलिस सू्त्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को चक 9-वाई मोहनपुरा निवासी मनप्रीत कौर (40 वर्ष) अपने 18 वर्षीय बेटे गुरदास सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर भारतमाला प्रोजेक्ट मार्ग से गुजर रही थीं, तभी मिर्जावाला गांव के पास सड़क पर एक ईंट के टुकड़े से टकराकर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इससे दोनों घायल हो गये। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मनप्रीत कौर की मौत हो गयी। दुर्घटना में गुरदास सिंह के पैर की हड्डी टूट गसी। पुलिस ने आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित