इस्लामाबाद , जनवरी 11 -- पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार तड़के एक विवाह समारोह में गैस सिलेंडर फटने से एक नवविवाहित जोड़े सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और अन्य नौ घायल हो गये।

इस्लामाबाद के उपायुक्त इरफान नवाज मेमन ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार आज तड़के एक रिहायशी इमारत में हुआ। हादसे के समय इमारत में शादी की रस्म चल रही थी। विस्फोट के कारण अफरा-तफरी मच गयी और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित