नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लिए 24 न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को उनकी नियुक्तियों से संबंधित एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी।

अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए सर्वश्री विवेक सरन, विवेक कुमार सिंह, श्रीमती गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अबधेश कुमार चौधरी, श्रीमती स्वरूपमा चतुर्वेदी, सिद्धार्थ नंदन, कुणाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला और सत्य वीर सिंह को न्यायाधीश नियुक्त किया है।

इसी प्रकार डॉ. अजय कुमार-द्वितीय, चवन प्रकाश, दिवेश चंद्र सामंत, प्रशांत मिश्रा-एक, तरूण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेन्द्र सिंह-एक, संजीव कुमार, श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, अचलसचदेव और श्रीमती बबीता रानी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

ये न्यायाधीश पद की नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित