बगदाद , नवंबर 24 -- इराक की प्रमुख सुन्नी मुस्लिम राजनीतिक पाटिर्यों ने हाल के संसदीय चुनावों के बाद अपनी स्थिति और एकजुटता को मजबूत करने के लिये एक एकीकृत 'राष्ट्रीय राजनीतिक परिषद' के गठन की घोषणा की है। परिषद का उद्देश्य सरकार गठन, स्पीकर के चयन और सुन्नी सहयोगी दलों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके रुख को एकजुट करना है।

इसकी घोषणा सॉवरेनिटी (अल-सियादा) गठबंधन प्रमुख खामिस अल-खंजर की बुलायी गयी बैठक के बाद की गयी जिसने 11 नवंबर के आम चुनाव में काफी सीटें हासिल की थीं।

यह कदम इराक के सत्तारूढ़ शिया कोऑर्डिनेशन फ्रेमवर्क की इस घोषणा करने के तुरंत बाद उठाया गया है जिसमें कहा गया है कि उसने संसद में सबसे बड़ा ब्लॉक बना लिया है। यह एक अहम संवैधानिक कदम है जिससे शिया गठबंधन को अगले प्रधानमंत्री का नाम बताने की इजाजत मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित