हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" को साकार करने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस और सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्करी में वांछित 5000 रूपये के इनामी अभियुक्त सलमान निवासी ग्राम पाडली गुर्जर, कोतवाली गंगनहर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहादराबाद में कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आरोपी सलमान की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने निरंतर प्रयास करते हुए उसे रूड़की क्षेत्र से दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में सलमान ने कई अहम जानकारियाँ दीं। उसके मोबाइल की जांच में कई अन्य ड्रग्स पेडलरों के नाम और संपर्क सूत्र सामने आए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित