इटावा , नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश में इटावा सफारी पार्क की लैपर्ड सफारी में एक तेंदुआ शावक नियामत की मौत हो गई। इसे 23 महीने पहले रेस्क्यू करके लाया गया था।
पार्क के निदेशक डॉ अनिल कुमार पटेल ने गुरुवार को बताया कि तीन दिन पहले तेंदुए नियामत की तबीयत बिगड़ी है जिसके बाद आज तड़के उसकी मौत हो गई। इसे 23 महीने पहले रेस्क्यू करके लाया गया था। पिछले डेढ़ साल से यह चलने फिरने में असमर्थ था हालांकि उसका लगातार इलाज किया जा रहा था। गुरुवार की सुबह इस तेंदुआ शावक की मौत हो गई।
इस तेंदुआ शावक को नौ जनवरी 2024 को सामाजिक वानिकी प्रभाग, बिजनौर की नगीना रेंज के ग्राम नियामतपुर से रेस्क्यू किया गया था और तब उसकी उम्र मात्र एक महीने की थी। नियामतपुर से रेस्क्यू किए जाने के कारण उसे नियामत के नाम से ही पुकारा जाता था।
इस शावक को बेहतर देखरेख के लिए इटावा सफारी पार्क में लाया गया था। सफारी पार्क में इसकी देखरेख की जा रही थी। पिछले डेढ़ वर्ष से बोनडिफार्मिटी के कारण यह समुचित रूप से चलने फिरने में असमर्थ था। इसका इलाज वन्यजीव विषेषज्ञों की सलाह पर किया जा रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित