भोपाल, 16 नवम्बर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित वार्षिक इज्तिमा कार्यक्रम के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने विशेष भीड़ प्रबंधन के तहत दो महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 17 और 18 नवम्बर 2025 को प्रभावी रहेगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान अतिरिक्त स्थान और सुविधा मिल सकेगी।

जारी जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया जाएगा। दोनों ट्रेनों पर यह व्यवस्था दो दिनों तक जारी रहेगी।

सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इज्तिमा अवधि में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन भीड़ प्रबंधन और सुविधाओं को बेहतर रखने के लिए पूर्ण प्रयास कर रहा है।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि अतिरिक्त कोचों से संबंधित विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करें और अपनी यात्रा की सुगमता सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित