यरूशलम, सितंबर 30 -- इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को दावा किया कि उसकी वायु सेना ने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में 140 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है।
आईडीएफ ने कहा कि ये आतंकवादी लक्ष्य थे, जिनमें आतंकवादी प्रकोष्ठ, सैन्य भवन, टैंक रोधी चौकियां और अन्य अवसंरचना शामिल थी।
फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि इजरायली हमलों के कारण पिछले दिनों गाजा पट्टी में 50 लोग मारे गये और 184 अन्य घायल हो गये थे।
आईडीएफ के अनुसार, उसके बख्तरबंद सैनिकों ने गाजा शहर में आतंकवादियों को मार गिराया और विस्फोटकों एवं इमारतों को नष्ट कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित