, Dec. 31 -- यरूशलम/रामल्लाह, 31 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) इजरायली सैनिकों ने मंगलवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी को उसकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी इजरायली सेना और फिलिस्तीनी सूत्रों ने दी।
फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि उत्तरी वेस्ट बैंक के ऐनाबस गांव के पास इजरायली सेना ने एक वाहन पर गोलीबारी की जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोशल मीडिया पर प्रसारित विडियो में वाहन आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है।
फिलिस्तीन के नागरिक मामलों के सामान्य प्राधिकरण ने पीड़ित की पहचान 20 वर्षीय कैस सामी जस्सर एलन के रूप में की है।
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वाफा ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि इजरायली सैनिकों के एक समूह ने गांव पर धावा बोला और एक फिलिस्तीनी परिवार के घर और सड़क पर एक वाहन पर गोलीबारी की।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि एक फिलिस्तीनी ने इलाके में तैनात सैनिकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की जिसके जवाब में सैनिकों ने हमलावर पर गोली चलाई और उसे मार गिराया। इस गोलीबारी में इजरायली सैनिकों के घायल होने की खबर नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित