सोनभद्र , दिसंबर 19 -- सोनभद्र जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक लड़की से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से मित्रता स्थापित कर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का प्रयोग करते हुए फर्जी व आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में राजस्थान के करिमनगर जयपुर निवासी वाशिम खान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि एक लड़की ने 17 सिंतबर को तहरीर देकर बताया था कि एक युवक ने उसके साथ इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती गांठी फिर एआई के द्वारा हमारी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर ब्लेकमैल करने लगा। उस व्यक्ति ने हमें आपत्तिजनक फोटो दिखाकर ब्लेकमैल किया और शादी के लिए रखे जेवरात व धन हड़प लिया है और अभी और सोना व धन की मांग कर रहा है।
एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे लिए साइबर क्राइम टिम को लगाया गया। साइबर क्राइम थाना ने आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की सम्पूर्ण जांच किया। जांच के बाद साइबर क्राइम थाना सोनभद्र के निरीक्षक डी.के. चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए राजस्थान जाकर धोखाधड़ी व उत्पीड़न करने वाले अभियुक्त वाशिम खान पुत्र नबाब खान निवासी सांगानेर, राजस्थान को करीमनगर, जयपुर से गिरफ्तार किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित