इंफाल , नवंबर 25 -- सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचंदपुर जिले के हेंगलेप थाने के तहत आने वाले निंगथिचिंग गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर मौजूद बोलनियो क्षेत्र से मंगलवार को हथियारों, विस्फोटकों और सामरिक उपकरणों का एक ज़ख़ीरा ज़ब्त किया।
सुरक्षा बल फ़िलहाल क्षेत्र में गुप्त संगठनों की गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए कई अभियान चला रहे हैं। इन्हीं अभियानों में से एक में ये हथियार और विस्फोटक ज़ब्त किये गये हैं।
पुलिस के अनुसार, ज़ब्त किये गये सामान में सात मॉडिफाइड प्रोजेक्टाइल लॉन्चर, स्थानीय रूप से बने 11 उच्च विस्फोटक, सात स्वदेशी सिंगल-बैरेल राइफ़ल, दो स्वदेशी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगज़ीन, तीन कारतूस, दो बाओफेंग हैंडसेट, नौ बीपी जैकेट और गोलाबारूद की नौ थैलियां शामिल हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह सामान गैर-कानूनी कार्यों के लिए छिपाकर रखा गया था। हथियारों की ख़रीद-फ़रोख़्त में शामिल सभी लोगों का पता लगाने के लिए आगामी छानबीन जारी है।
इस बीच, मणिपुर पुलिस ने दो समुदायों के बीच अविश्वास बढ़ाने के कथित इरादे से बनायी गयी वायरल वीडियो के संबंध में एक कंटेंट क्रिएटर को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज की गयी प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्वी इंफाल जिले के पांगेई यांगडोंग में मौजूद तंगखाम अवांग लेकाई के एक निवासी को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कंटेंट क्रिएटर सड़क पर चलते हुए आम लोगों का इंटरव्यू ले रहा था, और उनके सामने ऐसे सवाल रख रहा था, जिससे लोगों की भावनाओं को भड़काया जा सके और झूठी सूचनाएं फैलाई जा सकें। पुलिस ने कंटेंट की जांच करने और सांप्रदायिक सद्भावना पर उसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए क्रिएटर को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित