इंदौर , दिसंबर 21 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज रविवार को इंदौर आगमन हुआ। वे इंदौर में मध्यप्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात एयरपोर्ट की ओर रवाना हो रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रास्ते में अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और कालानी नगर स्थित मौसा पराठा हाउस पहुंचकर इंदौरी पोहा, जलेबी और चाय का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रेस्टोरेंट के वर्कर्स के साथ सहज और आत्मीय अंदाज में फोटो भी खिंचवाए तथा उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर उन्होंने रेस्टोरेंट के संचालक से भी चर्चा की और इंदौर के पारंपरिक स्वाद की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित